OnePlus 12R Launch In India: जिसका लोग इन्तेजार कर रहे थे उनका अब इन्तेजार पूरा होने वाला हे बता दें की OnePlus जल्द ही नए स्मार्टफोन्स OnePlus Ace 3 और OnePlus 12R लांच होने वाला हे. जानकारी के लिए बता दें की ये फ़ोन OnePlus Ace 3 को चीन में 4 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है, वहीं OnePlus 12R को ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को OnePlus 12 के साथ लॉन्च होने की सम्भावना है।
जानकारी के लिए बता दें की अभी Ace 3 की अनुमानित लॉन्च तारीख नजदीक आ रही है तो ब्रांड ने इसकी एंट्री की जानकारी देने के लिए एक पोस्टर जारी किया है। यदि आप भी इस मोबाइल को खरीदना चाहते हे तो पोस्ट में OnePlus Ace 3 / 12R के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हे|
OnePlus 12R Specification
बता दें की इस OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया हे, बता दें की इस फ़ोन में 8GB/16GB LPDDR5x RAM वेरिएंट और 128GB (यूएफएस 3.1) / 256GB (यूएफएस 4.0) स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसी के साथ इस फोन दो कलर आयरन ग्रे और कूल ब्लू में आएगा।
OnePlus 12R Display Size
इस फ़ोन में बैटरी और कैमरा के अलावा भी बहुत से ऐसे फीचर हे जो आपको बहुत पसंद आने वाले हे. जैसे इस फोन में Ace 3 / 12R में कर्व्ड ऐजेस के साथ 6.78 इंच की ProXDR LTPO 4.0 OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर काम करेगा।
OnePlus 12R Camera And Colour
जानकारी के लिए बता दें किस इस OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलने वाला हे । वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 या OxygenOS 14 के साथ आएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक लीक के अनुसार, Ace 3 ग्रे और ब्लू कलर के अलावा मैटेलिक शाइन के साथ गोल्ड वेरिएंट में भी आएगा, जो की अभी के हिसाब से बहुत शानदार फीचर वाला फ़ोन होने वाला हे|
OnePlus 12R Battery Life
इस फोन में आपको 5500mAh बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करेगी, ये आपके फ़ोन को पुरे दिन तक का सर्विस देगी|