Site icon knowledgese

OnePlus Ace 3 Launch In India: बहुत ही जल्दी लांच होने वाला हे OnePlus Ace 3 का शानदार फ़ोन, इसके सामने बाकि फ़ोन को भूल जाओगे! देखे फीचर!

OnePlus Ace 3 Launch In India

OnePlus Ace 3 Launch In India: यदि आप भी OnePlus Ace 3 के लिए इन्तेजार कर रहे तो आपका इन्तेजार जल्द ही पूरा होने वाला है बता दें की वनप्‍लस की नई डिवाइस OnePlus Ace 3 को बहुत जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। अभी ये नहीं कहा जा सकता है की ये मोबाइल कब लांच किया जायेगा लेकिन इस फ़ोन के इमेजेज और फीचर और जानकारी मिली है. बता दें की इस फ़ोन को इसे चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर दिखाया गया। यदि आप को भी ये फ़ोन लेना है तो इस पोस्ट में हम OnePlus Ace 3के बारे में आपको पूरी जानकारी और इसके फीचर के बारे में जानकारी देने वाले है.

OnePlus Ace 3 Display Size

अभी तक कम्पनी ने इसके फीचर की जानकारी नहीं दी हे लेकिन यदि अनुमान लगाया जाये तो इस नए वनप्‍लस में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज OLED डिस्‍प्‍ले होगा, जो 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है और इसके के साथ इस मोबाइल में  आपको सिक्‍योरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। यह मोबाइल ColorOS 14 के लेयर वाले एंड्रॉयड 14 ओएस पर चल सकता है।

OnePlus Ace 3 Feature Details

फीचर के मामले में भी ये फ़ोन बहुत शानदार फीचर दे रहा है, बता दें की इस मोबाइल में इसमें एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है। राइट साइड में वॉल्‍यूम रॉकर और ‘पावर की’ नजर आती है। लेफ्ट साइड में अलर्ट स्‍लाइडर दिखाई देता है। ऐसा लगता है कि फोन के टॉप ऐज में माइक्रोफोन और आईआर ब्‍लास्‍टर और स्‍पीकर होल भी दिया गया हे.

OnePlus Ace 3 Processor And Bettery

यदि इस फ़ोन में प्रोसेसर की बात करें तो इस  फोन में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है और स्टोरेज के लिए 12 से लेकर 16 जीबी तक रैम हो सकती है।

OnePlus Ace 3 Bettery Power

बता दें की इस मोबाइल में आपको  5000 mAh की बैटरी मिल सकती हे. इसके अलावा आपको इस फ़ोन में फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का सेंसर इस फोन में दिया जा सकता है। ग्‍लोबल मार्केट में इस डिवाइस को OnePlus 12R के नाम से पेश किया जा सकता है।

Exit mobile version