Site icon knowledgese

OnePlus Ace 3 Launch: इस फोन में मिल रहा इतना जबरदस्त फीचर्स की जानकर दंग रह जायेंगे , देखे जानकारी , 

OnePlus Ace 3 Launch

दोस्तों यदि आपको भी शानदार फीचर वाला मोबाइल लेना हे तो आपके लिए OnePlus ने अपना शानदार फीचर वाला मोबाइल जल्द ही इंडिया में लांच करने की तयारी कर रहा हे , बता दें की इस मोबाइल में आपको डिस्प्ले के साथ कैमरा और बैटरी पॉवर भी अच्छी मिल जाती हे. बता दें की  One Plus Ace 3 ने नये साल में आपको ख़ुशी का एक और मोका दे दिया है आने वाले इस नये साल में आपको यह  फोन मिलने वाला है आपने शानदार फीचर्स के साथ इस फोन ने यूजर के दिलो में अपनी एक नई जगह बना ली है यदि आप भी इसा फोन के इन्तजार में है तो बिलकुल देर न करे !

One plus Ace 3 Display Size

यदि इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो OnePlus Ace 3  के इस फोन में BOE का 6.78 इंच ओएलईडी पैनल होगा। यह डिस्‍प्‍ले 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा स्‍मार्टफोन  4 जनवरी को चीन में एक नई  OnePlus Ace 3 को लॉन्‍च करने वाला है।कि OnePlus Ace 3 में BOE  का 6.78 इंच ओएलईडी पैनल होगा।

यह डिस्‍प्‍ले 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। इसकी मैक्सिमम पीक ब्राइटनैस 4500 तक जा सकती है। डिस्‍प्‍ले का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120 हर्त्‍ज होगा।यदि हम डिस्प्ले क्वालिटी के बारे मे जाने  तो आपको 6 .78 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलने वाली है

One Plus Ace 3 Processor

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इस OnePlus Ace 3  में आपको  क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जायेगा ।  इस फोन में आपको 12 से लेकर 16 जीबी तक रेम मिलने वाली है।

One Plus Ace 3 Camera Quality

दोस्तों इस फोन के कैमरा की बात करे तो आपको इस फोन में अच्छा खासा कैमरा मिलने वाला है इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का सेंसर इस फोन में दिया जा सकता है। आपको इस फोन को  मार्केट में इस डिवाइस को OnePlus 12R के नाम से मार्केट में आने वाला है । इस  फोन में एक गोलाकार कैमरा  दिया गया ।दरसल इस फोन का कैमरा क्वालिटी के हिसाब से बहुत ही शानदार दिया है !

One Plus Ace 3 Storage Capacity Details

इस फोन का प्रोसेसर आपको बहुत तगड़ा मिलने वाला है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा।वनप्‍लस स्‍मार्टफोन में 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज इस फोन में आपको मिल सकती है  ।

One Plus Ace 3 Battery Power

दोस्तों One  plus के इस डिवाइस में आपको 100 वॉट की चार्जिंग और 5 हजार एमएएच बैटरी की खूबियां भी मिलने वाली है ।ऐसा बताया जा रहा है की इस फोन की बैटरी 0% से 100% चार्ज होने के बाद  आपको लगभग 12 -13 घंटे की सर्विसे देने वाली है !

 

Exit mobile version