Site icon knowledgese

Oppo A59 5G Launch In India: लांच हो चूका हे 6GB रैम और 5000 mAh की बैटरी वाला धांसू फ़ोन, फीचर के मामले में सबसे आगे, देखे कीमत!

Oppo A59 5G Launch In India

Oppo A59 5G Launch In India: लोग जिस मोबाइल का इन्तेजार कर रहे थे उनका इन्तेजार अब पूरा हो चूका फाइनली ओप्पो ने अपना A59 5G  स्मर्त्फोने भारत में लांच कर् दिया हे जो की अपने दमदार फीचर से सभी मोबाइल की छुट्टी कर देगा. और इसकी कीमत भी इतनी कम है की  हर कोई इसे खरीद सकता है| बता दें की अभी Oppo ने शुक्रवार को भारत में Oppo A59 5G स्मार्टफोन को पेश किया।

बता दें की इस फ़ोन में एक किफायती 5G हैंडसेट के रूप में आने वाला A59 5G, Oppo A58 5G का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। बता दें की इस A59 5G  फ़ोन में आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है, जो 720 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में आपको  5,000mAh की बैटरी पैक की गई है।

Oppo A59 5G Specification Details

जानकारी के लिये बता दें की ये  Oppo A59 5G कंपनी के इन-हाउस ColorOS 13.1 पर चलता है, जो Android 13 पर आधारित है। फोन में 750 nits की पीक ब्राइटनेस और 96 प्रतिशत एनटीएससी हाई कलर गैमट सपोर्ट के साथ ​​​​90Hz डिस्प्ले मिलता है। यह MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट पर काम करता है, जिसे माली-जी57 एमसी2 जीपीयू, 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया हे|

Oppo A59 5G Camera Quality

कैमरे की क्वालिटी के हिसाब से भी ये फोन ठीक ठाक हे, इस मोबाइल में कीमत के अनुसार कैमरे की क्वालिटी मिलेगी.Oppo A59 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है – f.2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का मेन शूटर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का बोके कैमरा। फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर है, जो की एवरेज हे|

Oppo A59 5G Battery Life

यदि इस A59 5G  की बात करें तो 33W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। ओप्पो का दावा है कि फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ आता है।

Oppo A59 5G Price In India

यदि इस Oppo A59 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999/-  रुपये है। हैंडसेट 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है।  यदि आप इसे खरीदना चाहते हे तो आप A59 5G की सेल 25 दिसंबर से ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर खरीद सकते हे|

Oppo A59 5G CashBack Discount Offer

बता दें कि यदि आप इस मोबिली को  SBI कार्ड, IDFC First बैंक, Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड, AU Finance बैंक और रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो स्टोर्स से One Card के जरिए खरीदते हे तो आपको  1,500 रुपये का कैशबैक और छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का फायदा मिलेगा|

Exit mobile version