Site icon knowledgese

Paris Olympics 2024 में अरशद नदीम के नाम पर बनेगी स्पोर्ट्स सिटी

Paris Olympics 2024 में अरशद नदीम के नाम पर बनेगी स्पोर्ट्स सिटी

ये तो सभी जानते है की पेरिस ओलंपिक-2024 में पाकिस्तान को ऐतिहासिक सफलता दिलाने वालेअरशद नदीम ने सभी को हैरान करने वाला काम किया हे और  भालाफेंक में नदीम ने फाइनल में 92.97 का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल जीता जो की काबिले तारीफ हे इसमें दुसरे नंबर भारत के नीरज चोपड़ा आये थे जो की सिल्वर मेडल जीते . बता दें की  ये ओलंपिक में पाकिस्तान का 32 साल बाद पहला मेडल है और जेवलिन थ्रो में भी पहला मेडल है।

अरशद नादिम को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने नदीम को 10 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।

बता दें की शुरू में तो ऐसा लग रा था की भारत के नीरज चोपड़ा इस को जित लेगे लेकिन पाकिस्तान के अरशद ने बाज़ी मार ली !

Exit mobile version