POCO C61 Price In India: यदि आप भी एक ऐसे फोन की तलाश में हे जो की फीचर में दमदार होने के साथ साथ की कीमत का हो तो आपके लिए Poco ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में Poco C61 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हे जो की अपनी कीमत से सभी को हैरान कर रहा है, बता दें की ये फ़ोन केवल 6999/- रूपये की शुरुवाती कीमत में आ रहा हे जो की दमदार फीचर दे रहा है. यदि आप भी इस दमदार फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में POCO C61 Price In India और POCO C61 फीचर के बारे में जानकारी देने वाले हे.
Poco C61 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी
POCO C61 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो बता दें की Poco C61 में 6.71 इंच की दमदार क्वालिटी वाली LCD डिस्प्ले दी गई है, जो की रेजोल्यूशन 720×1650 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हे और र 500nits पीक ब्राइटनेस से लेस है। इसी के सह साथ इस गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया हे, स्टोरेज के लिए इस फ़ोन में 6GB RAM और 64GB/128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, लेकिन एक फायदा है की इस फोन में मेमोरी स्लॉट दिया गया हे जिससे आप इस की मेमोरी की बढ़ा सकते हे.
POCO C61 Feature Detail ( POCO C61 के फीचर के बारे में जानकारी)
POCO C61 के फीचर के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में कैमरा सेटअप के लिए Poco C61 के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया हे, और दूसरा कैमरा 0.08 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए सामने फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
POCO C61 Battery And Connectivity (POCO C61 की बैटरी के बारे में जानकारी)
पॉवर देने के लिए इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो की 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है, और सिक्यूरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फीचर भी शामिल किया गया है। वही कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, 4जी, ड्यूल सिम, GNSS, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट मिलता है।
POCO C61 Price In India (Poco C61 की कीमत के बारे में जानकारी)
यदि POCO C61 की कीमत के बारे में बात करें तो Poco C61 के 6GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये हे और यदि आप 6GB/128GB स्टोरेज वाले फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस इस फ़ोन की कीमत की8,499 रुपये है। जानकारी के मुताबिक ये फ़ोन अभी 6,999 रुपये और 7,999 रुपये में Flipkart जो की ई कॉमर्स साईट से खरीद सकते हे.
OnePlus Ace 3 Pro Price In India: 12GB रैम और 64 MP कैमरा वाले इस फ़ोन के सामने सब है फ़ैल, जाने कीमत
OnePlus Nord CE 4 Price In India: 50 MP कैमरा और 5500 mAh की बैटरी वाले इस फ़ोन की कीमत हे बहुत ही कम