Site icon knowledgese

Realme 12 5G Price In India: Realme 12 5G और 12+ 5G की कीमत हुई लीक, 6 मार्च को होंगे लॉन्च ये दमदार फीचर वाले!

Realme 12 5G Price In India

Realme 12 5G Price In India: यदि आप भी अपने लिए दमदार मोबाइल लेना चाहते है तो आपके लिए RealMe कल Realme 12 सीरीज के स्मार्टफोन Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भारत में लॉन्च करने जा रहा है. ये दमदार फ़ोन कंपनी ने दुसरे देश में पहले ही लांच कर दिया है, लेकिन अब ये भारत में भी फोन को लांच करने वाले हैं। बता दें की इस  Realme 12 5G के भारत में लांच होने से पहले ही इस फ़ोन की जानकारी , प्राइस की  डिटेल लीक हो गए हैं। यदि आप भी ये दमदार मोबाइल खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम Realme 12 5G Price In India और Realme 12 5G Feature की जानकारी देने वाले है ताकि आपको इस मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएँ.

Realme 12 5G Feature Detail  (Realme 12 5G के फीचर के बारे में जानकारी)

Realme 12 5G Feature Detail  (Realme 12 5G के फीचर के बारे में जानकारी)

यदि बात करें इस फ़ोन के फीचर के बारे में तो Realme 12+ 5G की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है. Realme 12 5G के 8GB RAM, 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 22,999 रूपये होगी. वही ये फ़ोन दो कलर Navigator Beige और Pioneer Green कलर में आने वाला है।

बता दें की ये फ़ोन  Realme 12 5G को Geekbench पर देखा गया है, इसी के साथ साथ इस दमदार फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100+ SOC होगा। साथ में 8GB RAM होगी, वही पॉवर देने के लिए इस  फोन में 5,000mAh बैटरी बताई गई है जो की पुरे दिन तक सर्विस देती है. वही यदि बात करें कैमरा के बारे में तो इस दमदार फ़ोन में  108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलने वाला है।

Realme 12+ 5G Specifications (Realme 12+ 5G Specifications के बारे में जानकारी)

Realme 12+ 5G  के फीचर के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 6.67 इंच FHD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी जो की काफी दमदार क्वालिटी की होगी। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।  और इस दमदार फ़ोन की खास बात ये है की ये फ़ोन  रेनवॉटर स्मार्ट टच के साथ आता है जिसे आप गीले हाथों से भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC दिया गया है वही स्टोरेज के लिए 12 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

Realme 12 5G Feature Details ( Realme 12 5G के फीचर के बारे में जानकरी)

बात करें यदि इस फ़ोन के फीचर के बारे में तो बता दें की ये फोन Android 14 आधारित Realme UI 5.0 पर यह फोन रन करता है। वही इस दमदार फोन में रियर में तीन कैमरा दिए गए हैं, जिसमे प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 लेंस है, इसी के साथ साथ इस इसमें साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया हे. मोबाइल में पॉवर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो की 67W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आतीहै. इस फ़ोन का कुल वजन 190 ग्राम है

Realme 12 5G Launch Date In India  ( Realme 12 5G भारत में कब तक लांच होगा?)

यदि बात करें इस  दमदार फ़ोन के बारे में तो बता दें की Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भारत में 6 मार्च को लॉन्च होने जा रहे हैं। लेकिन Realme 12 5G के लॉन्च से पहले ही दोनों ही मोबाइल की कीमत के बारे में पता चल गया है. जानकारी के मुताबिक इन दमदार फ़ोन की कीमत जो की Realme 12 5G के 8GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को18,999 रुपये में खरीद सकते है,  जो की काफी कम कीमत में शानदार फीचर वाला फ़ोन है.

108 मेघापिक्सेल वाले इस फ़ोन की फोटो और फीचर हुए लिक, कीमत हे बहुत कम

Exit mobile version