Site icon knowledgese

Realme C65 Launch In India: 8 GB रैम, 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हुआ लांच!

Realme C65 Launch In India:

Realme C65 Launch In India: यदि आप भी अपने लिए ऐसा फ़ोन लेना चाहते हे जो की फीचर में सबसे आगे हे तो कीमत में कम हो तो आपके लिए Realme C65 Launch  हो चूका हे जो की अपने फीचर से सभी को हैरान कर रहा हे. बता दें की Realme C65 को 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार  फीचर्स के साथ साथ  MediaTek Helio G85 SoC  पर काम करता है और ये दमदार फोन जल्द ही भारत में लांच होने की सम्भावना हे, यदि आप भी दमदार फ़ोन के फीचर के बार में जानना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम Realme C65 Launch In India और Realme C65 Feature के बारे में जानकारी दी हे.

Realme C65 Specification  (Realme C65 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकरी)

Realme C65 5G is officially here 🔥 | launch 4 April | 120hz Amoled, Gaming ₹-11,999 Flipkart 😍

Realme C65 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस दमदार फ़ोन में  6.67-इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में मदद करता हे इसी के साथ कंपनी ने इसमें Apple के डायनामिक आइलैंड के समान Mini Capsule 2.0 वाला फीचर भी  दिया है, जो स्क्रीन के टॉप सेंटर पर मौजूद कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन और अलर्ट इंडिकेट करने मे मदद करता  है।ये  स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है,

Realme C65 Storage (Realme C65 के स्टोरेज के बारे में जानकरी

Realme C65 के स्टोरेज के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। जो की काफी स्पेस हे.

Realme C65 Feature  ( Realme C65 के फीचर के बारे में जानकारी)

Realme C65 के फीचर के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जो की  50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। वहीं सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए  फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का शूटर दिया कैमरा दिया गया है।

Realme C65 Battery And Charging ( Realme C65 के बैटरी और चार्जिंग के बारे में जानकरी)

Realme C65 में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वही कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 के साथ सभी बेसिक कनेक्टिविटी मिल जाते हे.  इसमें IP54 रेटेड बिल्ड शामिल है जो की धुल , पानी से बचाव करता हे.

Realme C65 की कीमत और उपलब्धता

Realme C65 Price के बारे में बात करें तो Realme C65 के  6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 12,300 रुपये हे , 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,300 रुपये हे  और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 16,000 रुपयेरखी गई है।  वही ये दमदार फ़ोन आपको  पर्पल नेब्यूल और ब्लैक मिल्की वे कलर ऑप्शन में मिल जायेगा वही ये फ़ोन जल्द ही भारत में आने वाला हे.

Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India: 8GB रैम और 50 MP वाले कैमरा वाला ये फ़ोन हे

Exit mobile version