Site icon knowledgese

Realme GT Neo 6 SE Launch In India: 8GB रैम और 5500 mAh की बैटरी वाला दमदार फोन जल्द ही मार्किट मे!

Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India:

Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India: यदि आप भी एक ऐसा मोबाइल की तलाश कर रहे हे जो की फीचर में भी दमदार हो और कीमत भी कम हो तो आपके लिए Realme जल्द ही अपना न्यू मोबाइल लांच करने वाला है जो की अपने दमदार फीचर और अपने शानदार बैटरी से सभी को हैरान कर रहा हैये एक शानदार गेमिंग स्मार्टफ़ोन हे और जिसका नाम Realme GT Neo 6 SE है, यदि आप भी इस दमदार फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India और Realme GT Neo 6 SE Feature के बारे में जानकरी देने वाले है.

Realme GT Neo 6 SE Specification ( Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE Specification ( Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो ये फोन Android v14 पर बेस्ड फ़ोन  हे इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन 3 के चिपसेट के साथ 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर हो सकता है. इसके साथ ही ये फोन  तीन कलर आप्शन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में आने वाला है. है, इसके अलावा इस फ़ोन में  डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 108MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर दिए गये है.

Realme GT Neo 6 SE Display ( Realme GT Neo 6 SE की डिस्प्ले के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE में डिस्प्ले के बारे में बात करें तो बता दें की इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो की  1240 x 2772px रेजोल्यूशन और 451ppi का पिक्सेल डेंसिटी के साथ आने वाला  है, यह फ़ोन सेण्टर पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा, जो की  6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाला है.

Realme GT Neo 6 SE Battery & Charger ( Realme GT Neo 6 SE के बैटरी के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE बैटरी के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 5500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की  USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा,ये फ़ोन केवल  28 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा, और इस फोन की खास बात ये है की यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो की एडवांस क्वालिटी के फीचर है.

Realme GT Neo 6 SE Camera ( Realme GT Neo 6 SE के कैमरा के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE कैमरा के बारे में बात करें तो ये फ़ोन 108 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप  के साथ आने वाला है जो की जो की OIS के साथ आएगा, वही सेल्फी के लिए फ़ोन के  फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो की  जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. इस की मदद से आप विडियो और इमेज शानदार क्वालिटी में ले सकते है.

Realme GT Neo 6 SE RAM & Storage ( Realme GT Neo 6 SE के स्टोरेज के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE स्टोरेज के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, जो की काफी स्पेस होता है, लेकिन इस फ़ोन में आपको मेमोरो स्लॉग नहीं मिलने वाला है जो की इस फ़ोन में दिक्कत है.

Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India ( Realme GT Neo 6 SE भारत में कब तक लांच होगा?)

बात करें Realme GT Neo 6 SE Launch Date in India के बारे में बात करें तो अभी तक कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन न्यूज़ वेबसाइट और चैनल के अनुसार फ़ोन भारत में अप्रैल 2024 में लांच होगा.

Realme GT Neo 6 SE Price In India ( Realme GT Neo 6 SE की कीमत के बारे में जानकारी)

Realme GT Neo 6 SE कीमत के बारे में बात करें तो ये फ़ोन जो की में 8GB रैम और 5500mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, इसकी कीमत  30 से 35 हज़ार तक होने की सम्भावना है. बाकि जानकारी इस फ़ोन के लांच होने के बाद ही पता चल पायेगा!

Exit mobile version