Realme V50 Launch Date in India: यदि आप भी Realme के यूजर हे तो रियलमी यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme V50 और Realme V50s चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं, और भारत में भी कुछ समय बाद लांच होने वाले हे. बता दें की रियलमी भारत में बहुत ही पसंदीदा मोबाइल बन गया है। और कई यूजर्स को नया फोन लॉन्च होने का इंतजार रहता है। यदि आप भी कम कीमत में अच्छे मोबाइल की तलाश कर रहे हे तो आपको आज इस प्सोत में Realme V50 से जुडी जानकारी देने वाले हे.
Table of Contents
ToggleRealme V50 Processor
Realme के इस आगामी स्मार्टफोन Realme V50 में आपको प्रोसेसर अच्छा खासा मिल जायेगा। रियलमी कंपनी ने अपने इस फोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन में आप गेमिंग भी अच्छा खासा कर सकते हैं। ये प्रोसेसर 5G सपोर्ट करता है।
Realme V50 Display
बता दें की Realme के इस नए स्मार्टफोन Realme V50 में डिस्प्ले स्क्रीन भी काफी अच्छा दिया हे बता दें की इस इस फोन में 6.72 इंच का बड़े साइज में IPS डिस्प्ले स्क्रीन और रेजोल्यूशन 1080 x 2400 और पिक्सल डेंसिटी (392 ppi) का है, और बता दें की इस फोन में 680 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस और स्क्रीन सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 मौजूद है। साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट, 180 Hz का Touch Sampling Rate, पंच-होल डिस्पले स्क्रीन शामिल है।
Realme V50 Battery & Charger Capacity
Realme के इस नए स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh का शानदार बैटरी मिल जाएगी साथ ही 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Port के साथ दिया गया है, जो किस इस फोन को 0% से लेकर 100% पूरा चार्ज होने में कुल 30 से 35 लगाता हे. बार फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे तक इस फोन का यूज कर सकते हैं।
Realme V50 Camera Quality
Realme के इस नए स्मार्टफोन में आपको प्राइस के अनुसार थोडा एडजस्ट करना होगा क्यों की इस फोन में 13 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 MP का सामने की ओर सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए। 1080p @ 30 fps FHD का सपोर्ट मिल रहा है।
Realme V50 Price In India
अभी तक Realme के इस नए स्मार्टफोन Realme V50 के कीमतों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं हे लेकिन हालांकि चीनी मार्केट में ये फोन 1,199 CN¥ में लॉन्च हुआ है, जो की भारतीय रूपये में अगर देखे तो ये फ़ोन आपको ₹13,000 के आसपास होता है। यानी की कंपनी इस फोन को इसी बजट के आगे पीछे लॉन्च कर सकता है।
Realme V50 Launch Date in India
Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने इस नए फोन Realme V50 को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करेगा, लेकिन जानकारी के मुताबिक कंपनी इस फोन को आने वाले साल 2024 में लॉन्च कर सकता है।