Redmi 13C Launch:- यदि आप भी Redmi के यूजर हे तो आपके लिए ये कम्पनी बहुत ही शानदार फीचर और कैमरे वाले फ़ोन मार्किट में लोच कर रही हे. बता दें की Redmi ने इस महीने की शुरुआत में ही स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।जिसकी मार्किट रेट 10 हजार रुपये है।वापस इस फोन को चीन में पेश कर दिया है। चीनी मॉडल में लगभग वही फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑफर इस फोंन में आपको दिए गये है ,जो भारत में बिक रहे आपको इस पोस्ट में और डिटेल के साथ जानकारी देते है
Redmi 13C 5G Camera Quality
दोस्तों रेड्मी के इस फोन का कैमरा बजट के हिसाब से काफी अच्छा दिया गया है दरसल इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है साथ में 2MP का ऑक्सीलरी लेंस है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। जो आपके फोटो और विडियो को काफी अच्छा बनाने वाला है !
Redmi 13C 5G Colour Option
यदि इस फोन में कलर आप्शन की बात की जाये तो यह फोन आपको रेनबो स्टार यार्न और स्टार रॉक ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल जायेगा आप अपने पसंद के कलर के हिसाब से इसे खरीद पाएंगे है।
Redmi 13C 5G Display Size
Redmi 13C 5G के फोन में अच्छा खासा डिस्प्ले दिया दया है जो आपके फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका रेजॉलूशन 600 x 720 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz और साथ में पीक ब्राइटनेस 600 nits तक है। यह डीसी डिमिंग को सपोर्ट करता है और इस फोन में आपको फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Redmi 13C 5G Processor
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की Redmi 13C 5G के स्मार्ट फोन में आपको जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है में मीडियाटेक का Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगाया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर MIUI 14 की लेयर लगी हुई है। जो आपके लिए बेहद अच्छा साबित होने वाला है !
Redmi 13C 5G Battery Power
इस फोन की यदि हम बैटरी लाइफ की बात करे तो Redmi 13C 5G के स्मार्ट फोन में आपको में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। लेकिन आपको फोन के साथ सिर्फ 10W चार्जर ही मिल रहा है। इस फोन आपको अधिकतम 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट है। एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को और भी बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 13C 5G Price In India
दोस्तों यदि हम इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात करे तो यह फोन आपको चीन में 3 ऑप्शंस में मिल सकता है। 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के 749 युआन हैं। मतलब 9,999 रूपये! 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत 849 युआन है।मतलब 11,499 रूपये है इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,049 युआन मतलब 13,499 रूपये है है।