Remedies For Removing Coconut Oil From Hair: नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को लंबे समय तक काला रखने के साथ मजबूत, चमकदार और डैमेज होने से भी बचाता हैं। नारियल तेल बालों को नेचुरल तौर पर पोषण देता है और उनकी ग्रोथ में भी मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बहुत से लोग बालों में नारियल तेल लगाने से इसलिए बचते हैं क्योंकि नारियल तेल बालों को चिपचिपा करता है और इसको बालों से निकालना आसान नहीं होता है। वहीं कई बार इसे लगाने से माथे पर दाने की समस्या भी हो सकती हैं। लोग बालों से नारियल तेल हटाने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है और बालों को कमजोर भी कर सकता है। आइए जानते हैं बालों से नारियल तेल हटाने के नेचुरलटी टिप्स ।
अंडा का इस्तमाल
अंडा बालों को पोषण देता है और नारियल तेल को आसानी से निकालता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 अंडे का सफेद भाग स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने बालों को शैंपू से धो लें। ऐसा करने से नारियल तेल आसानी से निकल जाता है।
बेकिंग सोडा का इस्तमाल
बेकिंग सोडा की मदद से बालों से नारियल तेल को हटाया जा सकता है। यह बालों से अतिरिक्त तेल को आसानी से हटाता है। इसको बनाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों में 5 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें।
बालों से नारियल तेल हटाने के लिए इन तरीकों की मदद ली जा सकती हैं। हालांकि, इन चीजों को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तमाल
मुल्तानी मिट्टी की सहायता से भी नारियल तेल को बालों से हटाया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे गुण होते हैं, जो बालों से नारियल तेल को सूख कर उसे साफ करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर इसका मिश्रण बनाए। अब इस मिश्रण को बालों की स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगा के रखे। उसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो ले।
टमाटर का इस्तमाल
आप अपने बालों से नारियल का तेल हटाने के लिए 1 टमाटर की प्यूरी बनाकर 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर इसके मिश्रण को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखे। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह नेचुरल क्लींजर बालों से तेल को सोख लेता है और उन्हें मुलायम बनाता है।
मेहंदी का इस्तमाल
मेहंदी के इस्तेमाल से भी बालों की चिकनाई को कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच मेहंदी में पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को बालों में 20 मिनट के लिए लगा के रखें। मेहंदी बालों के चिपचिपेपन को दूर करता है।