Royal Enfield Himalayan 450:- दोस्तों अगर ऑफ रोअडिंग की बात करी जाये वो भी बाइक से तो सबसे पहले हमारे दिमाग में Royal Enfield की Himalayan 450 ही आती है तो आज हम इसी बाइक के बारे में बात करने वाले है आखी क्या होने वाली है इस गाड़ी की ओन रोड प्राइस और इस गाड़ी के सरे फीचर्स के बारे में जानेंगे|
Royal Enfield Himalayan 450 Feature
Royal Enfield Himalayan 450 यह एक एडवेंचर बाइक हैं तभी इस बाइक में और बाइक के मुकाबले ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैं. जैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,और उसके साथ ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी, और राइट मोड्स,और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत सारे फीचर दिए जाते हैं |
Royal Enfield Himalayan 450 Suspension And Brake
रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली स्टैंडर्ड बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सामने की ओर 43mm इनवर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ सोनू शॉप गैस सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए देखा जाए तो इसमें सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है
Royal Enfield Himalayan 450 Engine
रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 बाइक को पावर देने के लिए इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन दिया गया है. और यह इंजन इसको 40PS के साथ 8,000rpm पावर और 40Nm पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क पावर गेनेराते कर के देता है. और यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो कि इसको 141 KM/H की स्पीड निकाल कर देता है |
Royal Enfield Himalayan 450 On Road price
रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे ऑफ रोडिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया यह बाइकअपने शानदार लुक की वजह से बहुत फेमस है. इसे भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. यह मोटरसाइकिल चार वेरिएंट में आती है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली में कीमत लगभग 3,11,881/- लाख रुपए ऑन रोड कीमत है|