शहद के चमत्कारी फायदे देख के रह जायेंगे दंग,शहद है इन बीमारियों का रामबाण इलाज,देखे इस लेख में  

Benefits of Honey: अधिकतर शहद गांवो में आसानी से उपलब्ध हो जाता है, शहद का उपयोग ब्यूटी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है और दवाई के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है,शहद आसानी से हर घर में उपलब्ध होता है, लेकिन क्या आप शहद को खाने के फायदे जानते हैं. आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि शहद खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं.

गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने के फायदे - Honey With Warm Water Benefits In Hindi

शहद खाने के लाभ –

आपको बता दें कि आयुर्वेद में शहद का बहुत महत्व बताया गया. शहद पेट से संबंधित सभी बीमारियों को खत्म करने में बहुत सहायक होता है. यही नहीं अन्य बीमारियों में भी है बहुत काम आता है.आयुर्वेद ही नहीं आजकल के डॉक्टर भी शहद को नियमित रूप से खाने की सलाह देते हैं.

शहद वजन कम करने और चर्बी को खत्म करने के काम भी आता है.आपको बता दें कि शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो हींग में भी पाए जाते हैं.पेट की गर्मी को शांत करने के लिए शहद एंटासिड का काम भी कर सकता है.

1.शहद खाने का सही समय-

Honey Stock Photos, Royalty Free Honey Images | Depositphotos

 

यदि आप शहद और हींग का सेवन सही समय पर करते है, तो इसका सेवन आपको सुबह खाली पेट करना होगा, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप अपने पेट से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं !

2.पेट फूलने पर शहद का सेवन-

शहद का सेवन लोग पेट से जुडी समस्या होने पर भी करते है जिसमे इसका इस्तेमाल किया जाता है उन समस्या में, कुछ लोगों को अक्सर पेट खराब होने के कारण पेट फूलने की समस्या का सामना करना पड़ता है. यदि आप शहद और हींग मिलाकर खाना शुरू कर देते हैं तो आपको कभी भी ब्लोटिंग की समस्या नहीं आ सकती!

एक चम्मच शहद में एक चुटकी भर हींग मिलाकर सेवन करने से आप अपने पेट की समस्या को जड़ से भी खत्म कर सकते हैं.
वजन कम करने में सहायक,आपको बता दें कि शहद वजन कम करने में भी बहुत सहायता करता है, आज के समय में दो वजन कम करने के लिए शहद से बनी डिटॉक्स ड्रिंक्स का सेवन करते हैं!

बल्कि ऐसा ना करते हुए यदि आज रोज सुबह गर्म पानी में एक चम्मच शहद और एक चुटकी हींग डालकर उसका सेवन करते हैं तो जल्द से जल्द आप अपना वजन कम कर सकते हैं, हींग और शहद अपनी दोनों के चलते फैट कम करने का काम भी करते हैं.

3.एसिडिटी से राहत-

शहद का इस्तेमाल आप एसीडीटी होने पर इसका सेवन कर सकते है, यदि आप एसिडिटी से परेशान है आप कुछ नहीं खाते हैं तो आपको एसिडिटी हो जाती है तो आप शहद का सेवन कर सकते हैं.
आज के खानपान के चलते लोग अधिक मसाले वाला भोजन ज्यादा खाते हैं, जिस कारण से पेट में गैस बनने लगती है. कुछ लोग इस से तुरंत राहत पाने के लिए या तो एंटासिड दवाई ले लेते हैं या फिर सोडा पीते हैं.इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप यदि शहद और हींग को मिलाकर प्रतिदिन खाते हैं तो भविष्य में कभी आपको या नहीं होगी.

 

 

 

 

 

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेशसे हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में यही काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक https://knowledgese.com/ एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!