Site icon knowledgese

SmartPhone Virus Cleaning Tips: क्या आपके फोन भी है वायरस, जल्दी देखे इस तरह वर्ना पछताओगे

SmartPhone Virus Cleaning Tips: क्या आपके फोन भी है वायरस, जल्दी देखे इस तरह वर्ना पछताओगे

SmartPhone Virus Cleaning Tips:  आज कल इतने ज्यादा वायरस मोबाइल पर आने लगे हे की हर मोबाइल धीरे धीरे चलता हे ऐसे में मोबाइल का उसे बहुत मुश्किल से हो पता हे. जब हम स्मार्टफोन पर ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग ज्यादातर यूजर करते हैं. फाइल शेयरिंग भी कर ही लेते हैं, ऐसे में बिना हमारी जानकारी के हमारा फोन वायरस का शिकार हो जाता है. फोन में वायरस आने के बाद फोन सही से काम नहीं करता, फोन का मिजाज बदल जाता है, कभी उसकी स्पीड स्लो हो जाती है कभी फास्ट हो जाती है. ऐप खोलने पर एड दिखने लगते हैं. बार-बार इंटरनेट अपडेट करने के लिए फोन इशारा करने लगता है. आपके फोन में वायरस है या नहीं कुछ आसान से टिप्स से आप खुद जान सकते हैं.यदि आपके भी फ़ोन में वायरस आ जाता हे तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हे जिनको आपको फोल्लो जरुर करना चाहिए

Mobile के इन पॉइंट्स पर करें फोकस

यदि आपने आपने किसी नए ऐप को डाउनलोड किया हो, जिसके बाद दिक्कत हो रही हो.
आपने किसी थर्ड पार्टी स्टोर से किसी फाइल को डाउनलोड किया हो.
आपने गलती से किसी ऐसी फाइल को तो नहीं डाउनलोड कर लिया, जिसके बाद से आपको बहुत से ऐड्स दिख रहे हैं.

अपने मोबाइल से वायरस कैसे हटाएं?

निचे कुछ स्टेप बताये हे जिनकी हेल्प से आप अपने मोबाइल का वायरस हटा सकते हे.

1: हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स की जांच करें और लो डाउनलोड और खराब रिव्यू वाले ऐप्स को हटा दें.
2: अपने फोन की सेटिंग से अपना ब्राउजर कैश साफ करें.
3: रिअल एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर डालें जो समय-समय पर दुर्भावनापूर्ण ऐप्स और सॉफ्टवेयर के लिए स्कैन करता है.
4: अगर इनमें से कोई भी काम नहीं करता है, तो बैटरी ड्रेन को ठीक करने और सुधार करने में मदद करने के लिए फैक्टरी रीसेट करें. फैक्टरी रीसेट से पहले ध्यान दें कि आपने डिवाइस से अपनी जरूरी फाइलों का बैकअप ले लिया है.

 

Exit mobile version