Site icon knowledgese

Surya Kumar Yadav Ankle Injury Serious: आया टीम इंडिया पर संकट,सूर्यकुमार यादव कई हफ्तों के लिए बाहर, नहीं खेल पाएंगे ये सीरीज, इस कारण हुए बाहर, देखे जानकारी 

Surya Kumar Yadav Ankle Injury Serious

photo :- AFP

Surya Kumar Yadav Ankle Injury Serious: टीम इंडिया के लिए एक बड़ी मुश्किल आ गई गई है जो की सूर्यकुमार यादव को लेकर है, बता दें किस अभी फिलाहल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीती और यह भी बताया जा रहा है की  टेस्ट सीरीज में भी वो ऐतिहासिक जीत दर्ज करे तो ये दौरा पूरी तरह सफल साबित होगा.

लेकिन अभी अभी टीम  इंडिया के लिए कुछ परेशान करने वाले खबरें भी आई हैं, जिसमें सबसे बड़ा झटका अब लगा है. टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण अगले कई हफ्तों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए हैं. जी हा अभी उनको मैच के दौरान चोट लग गई हे जिस्स्से उनको खेलने में प्रॉब्लम होगी इस कारन अब वो अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

कहा लगी थी सूर्यकुमार यादव को चोंट

PHOTO – AFP

द इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़  की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सूर्या की चोट काफी गंभीर है, जिसके कारण वो अगले कुछ हफ्तों के लिए क्रिकेट एक्शन से पूरी तरह दूर रहेंगे. जोहानसबर्ग में खेले गए आखिरी टी20 मैच में फील्डिंग करते हुए सूर्या का पैर मुड़ गया था, जिसके चलते उन्हें टखने में चोट लगी थी. हालांकि मैच खत्म होने के बाद तब सूर्या ने कहा था कि उन्हें चलने में कोई परेशानी नहीं हो रहे और इसलिए चोट गंभीर नहीं लगी.

7 हफ्तों के लिए होंगे सूर्य कुमार वादव बाहर

आपकी जानकारी के लिए बता दें की मुंबई के सूर्य को  लौटने के बाद सूर्या के टखने का स्कैन कराया गया, जिसमें ग्रेड-2 का टीयर पाया गया. इस स्थिति में वो तुरंत मैदान पर नहीं लौट सकते और उन्हें फिलहाल आराम ही करना होगा. एक जानकरी के लिए BCCI के एक अधिकारी के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके चलते सूर्यकुमार करीब 7 हफ्तों तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे. इसी के साथ वो अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. इस दौरान उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा.

अब कोन  होगा टीम इंडिया का कप्तान?

पहले सूर्य कुमार इस टीम के कप्तान थे लेकिन अभी फ़िलहाल सूर्य इस टीम से बहार हे तो ऐसे में ये सवाल आता है की इस टीम का अगला कप्तान कौन होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? और ये कहना भी मुश्किल है की दौरे तक वो सही हो पते है की नहीं, हालांकि पंड्या के फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन अगर वो रेडी नहीं हो पाते हैं तो असली चुनौती होगी. लोग ये भी उम्मीद लगा रहे है की क्या  रोहित शर्मा की फिर से वापसी होगी? हालांकि ये भी इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को खत्म होगी और टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है. ऐसे में सेलेक्टर्स के सामने बड़ा सवाल बरकरार रहेगा.

Exit mobile version