Site icon knowledgese

Tata Punch Electric SUV के लोंच से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लिक ,अपने धांसू फीचर्स से किया सबको हेरान,देखे कीमत

Tata Punch Electric SUV के लोंच से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लिक ,अपने धांसू फीचर्स से किया सबको हेरान,देखे कीमत

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की Tata Punch EV अब  भारत में भी जल्द लॉन्च होने जा रही है। दरसल हम आपको  बता दे की पिछले कुछ समय से इस कार के  स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की सटिक जानकरिया नही मिल प् रही थी , लेकिन कुछ दिनों से इसके स्पेसिफिकेशन लिक हुए है  इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी डिटेल में बताते है !

 

दोस्तों आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की अभी फ़िलहाल में Tata Motors के बुकिंग पोर्ट्ल पर हाल ही में  टेक्निकल ग्लिच के चलते Tata Punch EV को बुक करने वाले ग्राहकों को इस कार की  कीमत बताई है।आपकी जानकारी के लिये आपको बता दे की टाटा  की ओर से इस पंच इलेक्ट्रिक SUV की आधिकारिक कीमत को अभी तक शेयर नही किया गया है। टाटा ने अभी हाल ही में इस कार की बुकिंग को ओपन किया था, जिसे  ग्राहक 21,000 रुपये में इस कार को बुक कर सकते हैं।

Tata Punch EV Technology Detail

 

 

यदि बात करे हम इस कार की टेक्नोलॉजी की तो आपको इसमें बहुत ही शानदार टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है लेकिन Tata Motors ने फ़िलहाल इसमें आई कुछ टेक्निकल गड़बड़ का पता लगाया और कहा, “तकनीकी अड़चन अलर्ट! Punch.EV की कीमतें एक सिस्टम गड़बड़ी के कारण आ रही हैं। और लॉन्च के समय आधिकारिक कीमतों का खुलासा किया जाएगा। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!”।यह जानकारी देते हुए बताया गया उसको लेकर यूजर इस कार के इंतज़ार में है !

Tata Punch EV Charger Detail

यदि हम बात करे इस EV कार के charger की तो इसमें आपको चार्जर बहुत शानदार देखने की मिलने वाला है फ़िलहाल अभी  यह नहीं कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17 लाख रुपये या  कम होगी या ज्यादा, क्योंकि  टॉप-स्पेक मॉडल एर 3.3kW AC चार्जर के साथ आपको मिलने वाला है। ऐसा अनुमान है की  Punch.EV एक डार्क एडिशन वेरिएंट में आए और साथ ही इसके साथ भी 7.2 किलोवाट एसी चार्जर ऑप्शन आपको मिले । जो आपके लिए अच्छे साबित हो !

Tata Punch EV Price Detail

 

दोस्तों यदि हम बात करे इस कार की कीमत की तो यह कार आपको इलेक्ट्रिक कार को  ग्राहक ने 3.3 किलोवाट चार्जर के साथ Punch EV LR (लॉन्ग रेंज) एडवेंचर (बिना सनरूफ) बुक किया था, जिसके बाद उसे टाटा मोटर्स से कोटेशन ईमेल प्राप्त हुआ और इसमें कीमत 13,73,846 रूपये होने वाली है।इसके साथ ही पंच ईवी खरीदार (Hariraj_Rathod) ने भी एक डीलरशिप के जरिए 3.3 किलोवाट चार्जर के साथ टॉप-स्पेक Punch EV LR एम्पावर्ड प्लस (सनरूफ के साथ) ट्रिम बुक किया और उन्हें ईमेल  के जरिये इस कार की कीमत लगभग 16,13,729 रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है !जो यूजर के लिए एक अच्छा आप्शन होने वाला है ! फ़िलहाल इसकी कोई जानकारी अभी सामने नही आई है जिसके कारण हम यह बता पाए की इसकी कीमत कितनी होनी चाहिए !

 

 

Exit mobile version