Tecno POVA 6 Pro Launch In India (Tecno POVA 6 Pro एडवांस फीचर के बारे में जानकारी)
जानकारी के लिए बता दें की ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्नो (Tecno) ने अपने कई नई डिवाइसेज को लांच किया है और इसी लिस्ट में टेक्नो का मिड-रेंज में आने वाला Tecno POVA 6 Pro स्मार्टफोन भी शामिल है, ये फ़ोन अपनी दमदार बैटरी के अलावा भी कई फीचर से गिरा हुआ है. बता दें की ये फ़ोन गेमिंग के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है। फोन में सेमी-ट्रांसपैरंट डिजाइन और एलईडी लाइट्स मिलेगी जो की एडवांस क्वालिटी के फ़ोन में मिलती है.
Tecno POVA 6 Pro Display And Camera Quality (Tecno POVA 6 Pro की डिस्प्ले और कैमरा के बारे में जानकरी)
बात करें यदि इस फ़ोन के डिस्प्ले के बार में तो बता दें की Tecno POVA 6 Pro फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है, जो 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके अलावा कम्पनी ने इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया है, साथ ही POVA 6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. बात करें यदि मेन सेंसर के बारे में तो इस में 108 मेगापिक्सल का में सेंसर मिलने वाला है,
Tecno POVA 6 Pro Specification ( Tecno POVA 6 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकरी)
वही यदि बात करें इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बता दें की Tecno POVA 6 Pro में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 का शानदार प्रोसेसर दिया गया है, वही स्टोरेज के लिए देखे तो ये फ़ोन 8 और 12 जीबी रैम में आता है , वही स्पेस के लिए 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज इस फोन में है। यह फोन 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो की 70 वॉट की वायर्ड और 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा
[…] […]