Site icon knowledgese

Tecno Spark 20 Launch In India: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ते में, जल्दी से खरीद लों!

Tecno Spark 20 Lunch In India: आज हम इस पोस्ट में आपको Tecno Spark 20 Lunch In India के बारे में जानकरी देने वाले है. बता दें की Tecno Spark 20 Lunch हो चूका है, और ये फ़ोन आपको ऐसे शानदार फीचर दे रहा है की महंगे से मंहंगा फ़ोन भी नहीं दे सकता है, बता दें की फ़ोन में आपको 50 मेघापिक्सेल का कैमरा और शानदार बैटरी मिल रही है जो की इस कीमत में कोई फ़ोन नहीं देने वाला है. यदि आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में Tecno Spark 20 Launch In India की जानकारी और Tecno Spark 20 Feature की जानकारी दी गई है.

Tecno Spark 20 specification ( Tecno Spark 20 के स्पेसिफिकेशन की जानकरी)

Tecno Spark 20 specification ( Tecno Spark 20 के स्पेसिफिकेशन की जानकरी)

बता दें की Tecno Spark 20 को  दिसंबर महीने की शुरुआत में सबसे पहले पेश किया गया था, और इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है, जो की 8GB रैम के साथ आता  है। इसी के साथ साथ इस फ़ोन में आपको (Tecno Spark 20) 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो की  18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसी के साथ साथ ये फ़ोन ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम के साथ मिलेगा जो की  बैक व फ्रंट दोनों में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

Tecno Spark 20 Feature Details  (Tecno Spark 20 फीचर की जानकरी)

Tecno Spark 20 Feature के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में आपको  6.6 इंच HD+ (720 x 1,612 pixels) LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।बता दें की इस फ़ोन में   मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया  जो की आपके फ़ोन को अच्छी स्पीड देता है. स्टोरेज के लिए  8GB रैम है और ऑनबोर्ड स्‍टोरेज 256GB है, वही इस फ़ोन की  रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno Spark 20 13 ओएस पर चलता है,जो की  HiOS 13 की लेयर है।

Tecno Spark 20 Battery Power (Tecno Spark 20 की बैटरी की जानकारी)

Tecno Spark 20 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. जो की  18W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है ये फ़ोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्‍ट हो जाती है। यह फोन 4G, Wi-Fi, GNSS और ब्‍लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटीज के साथ आता है। साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर इस स्‍मार्टफोन में दिया गया है।

Tecno Spark 20 Camera Quality (Tecno Spark 20 की कैमरा क्वालिटी कैसी है?)

इस फ़ोन में सबसे शानदार कोई फीचर है तो वो है इस फ़ोन का कैमरा, बता दें की Tecno Spark 20 में 50 एमपी का मेन रियर कैमरा दिया गया है, और इस फ़ोन में इसके अलावा  एक और सेकंडरी सेंसर और एलईडी फ्लैश दिया गया है , फ्रंट में इमेज लेने के लिए 32 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है.

Tecno Spark 20 price in India, availability (Tecno Spark 20 की भारत में क्या कीमत है?)

यदि बात करें इस Tecno Spark 20 प्राइस के बारे में तो इस फोन को आप केवल 10449/- में खरीद सकते है. वही इस फ़ोन (Tecno Spark 20) को साइबर वाइट, ग्रेविटी ब्लैक, मैजिक स्किन 2.0 (ब्लू) और नियॉन गोल्ड कलर्स में खरीद सकते है। बता दें की यदि फ़ोन को आप 2 फरवरी दोपहर 12 बजे से एमेजॉन से लेंगे तो आपको इस फ़ोन में डिस्काउंट मिलेगा,और इसके अलावा  टेक्‍नो ने यह भी ऐलान किया है कि Tecno Spark 20 की खरीद पर ओटीटीप्‍ले का फ्री एनुअल सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जाएगा जो की 4,897 रुपये  की कीमत का है।

Vivo Y200e 5G Launch: अरे वाह 16 GB रैम और 108 MP कैमरा वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता, जाने कीमत

Exit mobile version