Tecno Spark 20C Launch In India: यदि आप भी अपने लिए दमदार फोन की तलाश कर रहे हे तो आपके लिए Tecno Spark 20C स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, बता दें की ये फ़ोन देखने में बिलकुल iPhone के जैसे ही लग रहा है ,और इस मोबाइल के फीचर के आगे बड़े बड़े मोबाइल भी कुछ नहीं है.खास बात ये है की Tecno Spark 20C की Price 9 हजार रुपये से कम हैं। ये मोबाइल आपको 4 कलर्स में और लेदर बैक के साथ पेश किया गया है। यदि आप भी अपने लिए दमदार फ़ोन लेना चाहते हे तो हम इस पोस्ट में आपको Tecno Spark 20C Launch In India और Tecno Spark 20C Feature के बारे में जानकरी देने वाले है.
Tecno Spark 20C Specifications के बारे में जानकारी
Tecno Spark 20C Specification के बारे में बात करें तो बता दें की यह स्मार्टफोन किसी फैंसी आईफोन प्रो जैसा दिखता है, इसी के साथ इस फ़ोन में बड़ी 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें पंच होल दिया गया है, जो की अच्छी क्वालिटी की एक एलसीडी पैनल है, जो HD+ रेजॉलूशन और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, इसी के साथ साथ इस फोन के डिस्प्ले में ‘डायनैमिक पोर्ट’ नाम का फीचर है, जो ऐपल के डायनैमिक आईलैंड फीचर के जैसा है।
Tecno Spark 20C Storage Capacity के बारे में जानकरी
Tecno Spark 20C Storage के बारे में बात करें तो बता दें की इस Tecno Spark 20C के प्रोसेसर के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन बता दें की इस मोबाइल में आपको 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, और विडियो और लेने के लिए इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर वाला है। और सामने फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Tecno Spark 20C Connectivity के बारे में जानकरी
Tecno Spark 20C कनेक्टिविटी के लिए इस Tecno Spark 20C में डुअल SIM, 4G, WiFi, ब्लूटूथ, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गये है वही इस में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, पॉवर के लिए इस फ़ोन में आपको 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है जो की 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo के दो फोन होंगे 7 मार्च को लांच, जिनके फीचर देखकर होंश उड़ जायेंगे
Tecno Spark 20C Price In India
बात करें यदि फ़ोन के प्राइस के बारे में तो बता दें की Tecno Spark 20C की कीमत 8,999/- रुपये है। यह सिंगल वेरिएंट 4GB + 128GB में उपलब्ध होगा और लेदर डिजाइन वाले मैजिक स्क्रीन ग्रीन, मिस्ट्री वाइट, गोल्ड और ग्रैविटी ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा, यदि आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो आप 5 मार्च से इसे एमेजॉन पर खरीदा जा सकेगा।
ये घड़ी चले एक चार्ज में 7 दिन, फीचर जानकारी हैरान हो जाओगे और कीमत हे बहुत ही कम