Site icon knowledgese

The Kerala Story on OTT: द केरल स्टोरी इस दिन आयेगी OTT पर, अब घर से ही देख  सकते हे द केरल स्टोरी को!

The Kerala Story on OTT

The Kerala Story on OTT : आज इस  पोस्ट में हम आपको The Kerala Story on OTT के बारे में जानकारी देने वाले हे. बता दें की इस फिल्म को जब ये रिलीज़ हुई थी तब पुरे भारत देश में इस फिल्म को पसंद किया गया था, लेकिन यदि अपने अभी तक ये मूवी नहीं देखि हे तो जल्द ही ये मूवी The Kerala Story on OTT होने वाली हे जो की सभी इन फिल्म का इन्तेजार भी कर रहे हे. बता दें की ये फिल्म ये फिल्म तिन लड़कियों के उपर हे और इस फिल्म की कहानी भी बहुत ही शानदार हे. यदि आप भी इस फिल्म को घर से ही देखना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको The Kerala Story on OTT के बारे में जानकारी देने वाले हे. और बताने वाले है की आप The Kerala Story को घर से कैसे देख सकते है?

The Kerala Story on OTT के लिए अदा शर्मा ने किया पोस्ट शेयर 

The Kerala Story on OTT: बता दें की द केरल स्टोरी मूवी रिलीज होने के बाद से हीइस फिल्म के लिए सुर्खिया रही है.और रिलीज़ के ही बाद से बावजूद हकीकत को आईना दिखाती इस फिल्म को खासी तारीफें मिलीं. फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं.और अब फाइनली  अदा शर्मा ने ही ये जानकारी दी है कि ये फिल्म अब ओटीटी पर भी नजर आने वाली है. जो की एक खुश खबरी हे, क्यों की बहुत से ऐसे लोग हे जिसने अभी तक ये मूवी नहीं देखि है. और बता दें की ये फिल्म काफी दिलचस्प फिल्म हे.

The Kerala Story on OTT (The Kerala Story ओटीटी पर कब होगी रिलीज?)

जानकरी के लिए बता दें की अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर द केरल स्टोरी से सम्बंधित जानकारी शेयर की है.  जिसमे अदा शर्मा ने लिखा है कि फाइनली, सरप्राइज. लंबे इंतजार के बाद अब मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी जी 5 पर देखी जा सकती है. बता दें की द केरल स्टोरी का प्रीमियर जी 5 पर  इसी के महीने की  16 फरवरी को होगा. इस पोस्ट के साथ अदा शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की है. और इसके अलावा अदा शर्मा ने कहा कि फिल्म के मेकर्स विपुल शाह और सुदीप्तो सेन को भी तारीफ करना चाहिए. बता दें की ये उन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर हे जो की ये फिल्म देखना चाहते थे.

The Kerala Story  (द केरल स्टोरी की कहानी क्या है?)

बता दें की ये फिल्म  तीन लड़कियों के उपर की कहानी है, जिसमे  कोई एक लड़की मैनिपुलेट करके धर्म बदलने पर मजबूर कर देती है. और धर्म परिवर्तन करने के बाद उसे  आतंकवाद फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, वही इस फिल्म में ये भी दिखाया जाता है की कैसे हिन्दू धर्म के युवकों को हिंदू और क्रिश्चियन महिलाओं को रिझाने की ट्रेनिंग दी जाती है. द केरल स्टोरी की  कहानी 2018 से 2019 के हालात पर बेस्ड है.

Poonam Pandey Fake Death News: सोशल मीडिया से परेशान पूनम पांडे बोली ‘मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ा दो, खबर हुई वायरल

Exit mobile version