Breathing Problem In Babies: रोते-रोते अचानक सांस रोक लेता है शिशु? तो क्या करे इसके लिए? इस स्थिति में काम आएंगी एक्सपर्ट के द्वारा बताई ये टिप्स

बच्चे के जन्म के साथ माता-पिता की नई जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। नवजात शिशुओं को संभालना काफी कठिन होता है। खासकर नए माँ -बाप के लिए उनकी देखभाल करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है। बच्चों के साथ कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनके बारे में हर पेरेंट्स को पता नहीं होता है, जैसे खुद के हाथों से अपने बालों को तेजी से खींचना और तेज-तेज रोना, अपने ही हाथों में दांत काट लेना। इन्ही समस्याओं में से एक है ब्रीद होल्डिंग स्पेल। इस समस्या में बच्चे खुद की सांसे रोक लेते हैं, जिस कारण उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।

न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट अनुसार, “कई बार नवजात शिशु रोते-रोते अपनी सांस रोक लेते हैं,और बच्चा एक एकदन सुस्त हो जाता है और शरीर सुन पड़ जाता है, इस स्थिति को ब्रीद होल्डिंग सिंड्रोम या स्पेल कहा जाता है। यह समस्या आमतौर पर 2 महीने से 2 साल तक के बच्चों में हो सकती है। ऐसी स्थिति में बच्चे को तुरंत एक करवट में करके थपथपाएं, या फिर कंधे पर लेकर थपथपाय। ऐसा करने से शिशु सांस लेना शुरु कर देगा”

Crying,बच्चे का ज्यादा रोना भी है सेहत के लिए खतरनाक - lifestyle infants crying too much is bad for health - Navbharat Times

 

शिशु में सांस रोकने की समस्या में संभालने के टिप्स –

  • बच्चे के सांस रोकने के दौरान किसी गंभीर स्थिति को बनने से रोकने के लिए बच्चे को एक सुरक्षित स्थिति में रखें।
  • अगर आपके बच्चे के साथ पहले भी ऐसी स्थिति बन चुकी है तो उनकी श्वास पर नज़र रखें। अगर सांस लेने की प्रक्रिया असामान्य रूप से बहुत समय तक बनी रहती है या सांस फिर से शुरू नहीं होती है, तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • सांस रोकने की समस्या को कम करने के लिए इसके होने के कारणों, जैसे अचानक डर जाना या हताश हो जाने की समस्या को पहचानें और इसे कंट्रोल करने की कोशिश करें।
  • अगर आपके बच्चे को रोने के दौरान चक्कर आते हैं, तो इस समय उन्हें अच्छे से पकड़कर या नरम सतह पर रखकर गिरने से रोकने की कोशिश करें।
  • अपने बच्चे के समग्र स्वास्थ्य की निगरानी करने और सांस रोकने की समस्या को कंट्रोल करने के लिए  किसी भी बाल रोग विशेषज्ञ के साथ संपर्क करें और उनकी नियमित जांच करवाएं।
  • जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा हो, उसे तनाव और भावनाओं को कंट्रोल करने में मदद के लिए गहरी सांस लेने के व्यायाम जैसी आसान तकनीक सिखाएं।
  • अगर आप नौकरी करते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे की देखभाल करने वाला कोई भी व्यक्ति सांस रोकने वाली इस समस्या से अवगत हो, इसे ठीक करने और बच्चे को संभालने की सही प्रतिक्रियाओं को समझता हो।

अगर आपका बच्चा भी रोते या हंसते हुए अचानक से अपनी सांस रोक लें, तो इस स्थिति में आपको संयम से काम लेने की कोशिश करे, और स्थिति के गंभीर होने से पहले किसी हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी है।

Latest News Update

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!