Site icon knowledgese

Toyota Hyryder Launch हो चुकी हे, फीचर के मामले में दे रही हे Fortuner को भी टक्कर, कीमत तो बहुत ही कम!

Toyota Hyryder Launch In India

Toyota Hyryder Launch In India: यदि आप ऐसी गाड़ी चाहते हे तो दमदार के साथ साथ माइलेज और गुड लूकिंग हे तो बता दें की Toyota Hyryder आपके लिए शानदार गाड़ी हो सकती है. बता दें की Toyota किर्लोस्कर मोटर ने पिछले साल Indian Market में अर्बन क्रूजर की जगह Toyota हाई राइडर को पेश किया था और ये गाड़ी लुक में  Fortuner के बराबर है और इस गाड़ी के इंजन में भी शानदार पॉवर है. आपके अगर अभी न्यू गाड़ी लेना चाहते हे और आपको विकल्प नहीं मिल रहा हे तो आप के लिए ये गाड़ी शानदार विकल्प हो सकती है. इस पोस्ट में हम आपको Toyota Hyryder Feature और Toyota Hyryder Price के बारे में जानकरी देने वाले है.

Toyota Hyryder Features List (Toyota Hyryder फीचर की जानकारी)

Toyota Hyryder Features List (Toyota Hyryder फीचर की जानकारी)

यदि बात करें इस गाड़ी के फीचर के बारे में बता दें की Toyota Hyryder Feature के तौर पर इस गाड़ी में आपको  9-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो के साथ ऐप्पल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर मिलते है. बता दें की इस गाड़ी में इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, परिवेश प्रकाश व्यवस्था, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, ड्राइवर सीट के साथ हवादार फ्रंट सीटें और स्वचालित संस्करण के लिए पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं, जो की बड़ी से बड़ी गाड़ियों में आते है.

Toyota Hyryder Safety Features (Toyota Hyryder सेफ्टी फीचर की जानकारी)

फीचर के अलावा इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर का भी बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है. बता दें की इस गाड़ी में  छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे शानदार सेफ्टी फीचर दिए गये है. जो की इस गाड़ी को दूसरी गाड़ी से बेहतर बनाते है.

Toyota Hyryder Engine (Toyota Hyryder इंजन की जानकारी)

Toyota Hyryder Engine के बारे में बताये तो इस गाड़ी में   1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड Engine विकल्प जो 103 bhp और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर का दमदार हाइब्रिड Engine है जो 116 bhp की संयुक्त पावर जेनरेट करता है।वही इस गाड़ी में पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गये है.  इसके अलावा व्हील ड्राइव Technology जो आपको दोनों Engine Option में मिलने वाली है। बता दें की ये गाड़ी आपको  26.6 किमी  का शानदार माइलेज देती है.

Toyota Hyryder Price In India (Toyota Hyryder की भारत में क्या कीमत है?)

यदि बात करें इस गाड़ी के कीमत की तो Indian Market में Toyota Hyrider गाड़ी की कीमत  11.14 लाख रुपये से शुरू होती हे ओर इस गाड़ी की कीमत  20.19 लाख रुपये तक हो सकती है. जो की एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत है। बता दें की Indian Market में इसके कुल चार वेरिएंट हैं: ई, एस, जी और वी। सीएनजी को एस और जी ट्रिम में पेश किया गया है। इसके साथ ही Toyota हाई रेटेड की Price में कुछ प्राइस बढ़ा दी गई है जिससे ये गाड़ी कुछ महँगी हो चुकी है.

BMW S1000RR Launch in India: इस गाड़ी के सामने KTM, Pulsar, कुछ भी नहीं हे, फीचर ऐसे की हर कोई इसका दीवाना

Exit mobile version