Site icon knowledgese

TVS Raider Price In India: 2024 में दमदार फीचर के साथ लांच हुई TVS की ये धांसू गाड़ी, अब मार्किट की गाड़ियों की होगी छुट्टी!

TVS Raider Price in India

TVS Raider Price in India:  यदि आप भी अपने लिए ऐसी गाड़ी लेना चाहते है जो की माइलेज के साथ साथ पॉवर में भी दमदार हो तो बता दें की आपके लिए TVS ने अपनी TVS Raider Launch In India कर दी है जो की अपने फीचर से मार्किट की सभी गाड़ियों को धुल चटा देगी. बता दें की  बाइक देश की सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाली बाइक है. और ये TVS Raider 125सीसी वाले दमदार  इंजन से लैस है। नई TVS Raider बाइक में कई सेगमेंट फर्स्ट और सेगमेंट लीडिंग फीचर्स शामिल है।यदि आप भी अपने लिए TVS Raider लाना चाहते है और अपने सपने पुरे करना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको TVS Raider Price In India और TVS Raider Feature की जानकारी के बारे में बता रहे है.

2024 TVS Raider Features List ( TVS Raider फीचर के बारे में जानकारी)

TVS Raider Features List ( TVS Raider फीचर के बारे में जानकारी)

इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम है। जिसके चलते ये कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसमें 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉइस असिस्ट, इंजन किल स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट सेंसर, और भी कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद है। इस बाइक का मुकबला Honda Shine से हो रहा है।

2024 TVS Raider Engine Details (TVS Raider के इंजन के बारे में जानकरी)

TVS Raider में काफी बेहतरीन इंजीनिरिंग मौजूद है। इसमें इंजन कूलिंग के लिए TVS Motor ने अपनी पेटेंटेड एयर और ऑयल-कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। बाइक में दो राइडिंग मोड़ ईको और पावर मोड़ दिया गया है। जो राइडिंग के समय भी एक से दूसरे मोड़ में स्विच किया जा सकता है।

2024 TVS Raider Top Speed Details (TVS Raider की टॉप स्पीड के बारे में जानकारी)

राइडर को आरामदाय राइडिंग का अनुभव देने में इसके स्लीक गियरबॉक्स का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान है। जो रेंज एक्सलरेशन के दौरान लिमिट में टॉर्क की क्षमता का अच्छे से इस्तेमाल करता है। जिसकी वजह से ये बाइक मात्र 5.9 सेकण्ड्स में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।

केवल 6500/- रूपये की आसान किश्त में अपने घर लाये, इस गाड़ी के सामने सब है फ़ैल, जल्दी करें

2024 TVS Raider Price in India (TVS Raider की कीमत के बारे में जानकरी)

यदि बात करें इस गाड़ी के प्राइस के बारे में तो बता दें की ये गाड़ी 123 किलोग्राम वजन के साथ आती है और इस TVS Raider में गुरुत्वाकर्षण का एक ऑप्टिमाइज्ड सेंटर  दी गई है जो की एडवांस क्वालिटी के गाड़ियों में रहता है.

इसके अलावा इस गाड़ी में पीछे की और 5-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो शॉक को इस तरह ट्यून किया गया है, वही इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो बता दें की इस TVS Raider Price  95 हज़ार रूपये से शुरू हो जाती है. यह बाइक 4 वेरियंट्स और 7 कलर्स में पेश की गई है, जो की काफी आकर्षक होती है.

Exit mobile version