Site icon knowledgese

Ulefone Armor 26 Ultra Launch Date: 15600 mAh की दमदार बैटरी और 200 MP कैमरा वाला ये फोन इस दिन होगा लांच!

Ulefone Armor 26 Ultra Launch Date
Ulefone Armor 26 Ultra Launch Date: यदि आप भी एक ऐसा फ़ोन देख रहे हे जो की सबसे लम्बी बैटरी सर्विस दे और कैमरा भी शानदार हो तो आपके लिए बहुत ही जल्द Ulefone Armor 26 Ultra Launch होने वाला है और Ulefone Armor 26 Ultra Launch Date के बारे में भी कंपनी ने खुलासा कर दिया है. Ulefone Armor 26 Ultra इसी महीने 13 मई से AliExpress के द्वारा आप खरीद सकते है. इसके अलावा इस फ़ोन में कई ऐसे फीचर भी दिए गये है जो की इस फ़ोन को दुसरे फोन से बेहतर बनाते है. यदि आप भी इस 200 MP कैमरा वाले फोन को लेना चाहते हे तो पोस्ट में हमने Ulefone Armor 26 Ultra के बारे में सभी जानकरी और फीचर की जानकारी दी है. 

Ulefone Armor 26 Ultra के फीचर के बारे में जानकारी

Ulefone Armor 26 Ultra के फीचर के बारे में बात करें तो बता दें की Ulefone अपने रगेड फोन के लिए प्रसिद्द कंपनी हे. और ये कंपनी इस फ़ोन में आपको सबसे बड़ी बैटरी जो की 15,600mAh क्षमता की बैटरी हे आने वाली है ये बैटरी आपको काफी लम्बी बैटरी सर्विस देगी जो की आपके लिए चार्जिंग की टेंशन को ख़त्म कर देगी वही ये फोन  121dB स्पीकर के साथ आने वाला है ,  इतना ही नहीं, Ulefone Armor 26 Ultra में 200MP मेन रियर कैमरा मिलता है और यह रगेड फोन पारंपरिक रगेड फोन से अलग 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस आता है।

Ulefone Armor 26 Ultra को कहा से खरीद सकते है?

यदि आप भी Ulefone Armor 26 Ultra को खरीदना चाहते हे तो बता दें की इस कंपनीन ने इस फ़ोन के दो मॉडल्स में पेश किया  है, जिनमें एक स्टैंडर्ड मॉडल और दूसरा वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie) वर्जन है। लेकिन इनकी कीमत अभी तक नहीं बताई गई है, लेकिन  इन्हें 13 मई से AliExpress के जरिए आप खरीद सकते है.

Ulefone Armor 26 Ultra की डिसप्ले के बारे में जानकारी

वही यदि बात करें इस Ulefone Armor 26 Ultra  के डिस्प्ले के बारे में तो  120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो की MediaTek Dimensity 8020 5G चिपसेट पर काम करता है, वही स्टोरेज के लिए इस फ़ोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज को जोड़ा गया है। स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Ulefone Armor 26 Ultra के कैमरा के बारे में जानकारी

Ulefone Armor 26 Ultra बाकि फीचर के आलवा कैमरा क्वालिटी में भी पीछे नहीं है. बता दें की इस फ़ोन में  रियर कैमरा सेटअप में एक 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जिसमे एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, दूसरा 64 मेगापिक्सल का इंफ्रारेड कैमरा  और तीसरा कैमरा  3.2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा  के साथ आने वाला है। वही सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है, जिसे टॉप-सेंटर पर मौजूद कटआउट में सेट किया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।

Ulefone Armor 26 Ultra की बैटरी और चार्जिंग के बारे में जानकारी

इसके अलावा यदि बात करें इस फ़ोन के बैटरी के बारे में तो इसमें 15,600mAh बैटरी दी गई है जो की 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 33W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बैटरी के लिए कंपनी का दावा है कि बैटरी 1,750 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 56 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है।

Samsung Galaxy F55 5G Launch In India: 12 GB रैम, 5000 mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर के साथ जल्द ही होगा भारत में लांच

Moto X50 Ultra Launch In India: 16GB RAM, 1TB स्टोरेज और 50 MP कैमरा वाले इस फ़ोन के फीचर की जानकारी आई सामने

Oppo A60 5G Launch In India: 8 GB रैम, 50 MP कैमरा और 5000 mAh की दमदार बैटरी वाला ये दमदार फ़ोन लांच, कीमत हे बहुत ही कम

Exit mobile version