Site icon knowledgese

V30 Pro Price In India: प्राइस हुई लिक, अगले महीने लांच होने वाले इन दो बड़े फोन में होंगे ये दमदार फीचर!

V30 Pro Price In India

V30 Pro Price In India: यदि आप भी हे Vivo के फेन तो बता दें की मार्च में होने वाले दो बड़ी फ़ोन जिसमे Vivo V30 और V30 Pro शामिल हे, उनकी कीमत के बारे में पता चल गया है और इनके फीचर के सामने बड़े से बड़े फ़ोन भी कुछ नहीं है. बता दें की ये कंपनी अपने इन दोनों फोन को मार्च में लांच कर सकती है. इस सीरीज में Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। सबसे पहले कंपनी ने इस सीरीज को इंडोनेशिया में लांच किया है। जिसमे 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, और अब ये दमदार फ़ोन भारत में लांच होने जा रहे हे, आज इस पोस्ट में हम आपको V30 Pro Price In India और V30 Pro, और Vivo V30 के फीचर के बारे में जानकरी देने वाले है, ताकि आपको इन फ़ोन के बारे में आपको जानकरी मिल जाएँ.

Vivo V30, V30 Pro Feature Details (Vivo V30 और V30 Pro के फीचर के बारे में जानकरी)

यदि बात करें इन फ़ोन के फीचर के बारे में तो बता दें की कंपनी की X100 सीरीज में प्रीमियम स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन में MediaTek का पावरफुल Dimenity 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है, इसके अलावा इस फ़ोन में दमदार फ्लैट OLED डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है।  पॉवर के लिए Vivo X100s में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी जो की 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकती है।इसके अलावा इस फ़ोन को आप चार कलर में खरीद सकते है.

V30 Pro, Vivo V30 Specification Details (Vivo V30 और V30 Pro के स्पेसिफिकेशंस )

स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो बता दें की V30 और V30 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ दिया जा सकता है जो की काफी दमदार होती हेई. वही इस  Vivo V30 में प्रोसेसर के लिए  क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 और V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया जा सकता है।

Vivo V30 और V30 Pro Camera Quality (Vivo V30 और V30 Pro के कैमरा के बारे में जानकारी)

यदि बात करें इस दोनों फ़ोन में कैमरा के बारे में तो बात दें की Vivo V30 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है वही Vivo V30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता हे, सेल्फी के लिए इन दोनों में 50 मेगापिक्सेल का दमदार कैमरा दिया जा सकता है.

V30 Pro Price In India (V30 Pro और Vivo V30 की भारत में क्या कीमत हो सकती है?

यदि जानकारी की  माने तो इन दोनों फ़ोन जिसमे Vivo V30 के बेस वेरिएंट का प्राइस 40,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि यदि आप बात करें Vivo V30 Pro के बारे में तो बता दें की इस फ़ोन की प्राइस लगभग 45,000 रुपये हो सकती है।कंपनी इन दोनों फ़ोन की  इस सीरीज को देश में 7 मार्च को लॉन्च करने वाली है. वही इस दोनों फोन को आप Green, White और Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Tecno Spark 20C Launch In India: 50MP कैमरा और  5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च, iphone जैसी डिजाईन

Exit mobile version