Vivo S18 Specification And Features:

Vivo S18 Specification And Features:- धांसू फीचर्स के साथ स्मार्टफोन की नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है. सीरीज Vivo S18 इन दिनों चर्चा में है जिसमें कंपनी तीन मॉडल पेश कर सकती है. इनमें Vivo S18, Vivo S18e, और Vivo S18 Pro का नाम बताया जा रहा है. Vivo S17 की सक्सेसर के होगी ये सीरीज. हालांकि अधिकारिक तौर पर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन फोन के सर्टिफिकेशंस इसके बारे में काफी कुछ बता चुके हैं. अब Vivo S18 बेंचमार्क साइट पर नजर आया है जिससे फोन के बारे में बडी़ जानकारी सामने आई है.

Vivo S18 में Ram और Rom क्या होगी?

वीबो में लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन V2323A मॉडल नंबर के साथ मार्केट में आ सकता है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस का चिपसेट मिलने की उम्मीद है. वहीं फोन में 16 जीबी की रैम होगी और यह फोन Android 14 पर बेस्ड होगा. साथ ही यह स्मार्टफोन सिंगल-कोर टेस्ट में 1221 का स्कोर और मल्टीकोर टेस्ट में 3468 का स्कोर प्राप्त किया है. इसके अलावा लिस्टिंग में स्मार्टफोन की जानकारी नहीं दी है.

Vivo S18 Display Size

रुमर्स की मानें तो Vivo S18 स्मार्टफोन मॉडल में एक OLED डिस्प्ले होने वाली है. इसमें 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस होने वाली है. इसके अलावा फोन में एक पंच-होल कटआउट होने वाला है, इसमें आपको फोन का सेल्फ़ी कैमरा मिलने वाला है. फोन में एक 80W की चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन को एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Vivo S18 Specification And Features:

Vivo S18 Specification

Vivo S18 स्मार्टफोन में इस प्रोसेसर का साथ देने के लिए लिस्टिंग के अनुसार 16GB रैम होने वाली है. हालांकि लॉन्च के समय यह कई ऑप्शन में आ सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जा सकता है. Vivo S18 स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में सिंगल कोर में 1221 पॉइंट्स और 3468 पॉइंट्स मल्टी-कोर में मिले हैं.

Vivo S18 Processor

इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में Crow कोडनेम वाला मदरबोर्ड होने वाला है. इसमें 4 कोर 1.80GHz, 3 कोर 2.40GHz क्लॉक स्पीड मिलने वाली है. इसके अलावा इसमें प्राइमेरी कोर की बात करें तो यह 2.63GHz है. फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर होने वाला है.

 

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!