Site icon knowledgese

Vivo V30 Pro Launch Date In India: Vivo के दो फोन होंगे 7 मार्च को लांच, जिनके फीचर देखकर होंश उड़ जायेंगे!

Vivo V30 Pro Launch Date In India
Vivo V30 Pro Launch Date In India: यदि आप भी vivo के फैन हे तो बता दे की कुछ दिनों बाद Vivo V30 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है,  और इस लिस्ट में vivo के दो बड़े मोबाइल Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल होंगे। Vivo V30 को फरवरी की शुरुआत में चुनिंदा ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था। उस आधार पर ये कहा जा सकता है की इन फोंस में भी वही फीचर हो सकते है. लेकिन यदि आप भी अपने लिए कोई दमदार फोन लेने के बारे में सोंच रहे हे तो आप इन फोन को जरुर खरीद सकते है.
बता दें की  V30 Pro को 28 फरवरी को थाईलैंड में लांच किया जायेगा और अब Vivo ने Vivo V30 सीरीज की भारत में भी लॉन्च करने के बारे में बता दिया है, यदि आप भी ये धांसू फीचर वाला मोबाइल लेना चाहते हे  तो आज इस पोस्ट में हम आपको Vivo V30 Pro Launch Date In India और Vivo V30 Pro Feature के बारे में जानकरी देने वाले है.

Vivo V30 Pro Feature Details ( Vivo V30 Pro की फीचर के बारे में जानकारी)

Vivo V30 Pro Feature के बारे में बात करें तो बता दे नकी Vivo V30 Pro में Vivo S18 Pro के जैसे ही फीचर मिल सकते है, जानकारी के लिए बता दें की इस मोबाइल में  MediaTek Dimensity 8200 SoC मिल सकता है।  वही ये फ़ोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करेगा, फ़ोन में इमेज और गैंग के लिए बड़ी 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जो की रिफ्रेश रेट 120Hz  के साथ आ सकती है, वही इस फोन में IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है, जिसका काम धूल और छींटों से बचाव करेगा।

Vivo V30 और V30 Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकरी

Vivo V30 Pro Specification के बारे में बात करें तो बता दें की इस Vivo V30 में आपको  6.78 इंच की फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो की रिफ्रेश रेट 120Hz  पर मिलती है. वही इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है, पॉवर के लिए इस फ़ोन में दमदार 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो की 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली है।

Vivo V30 Pro Camera Quality (Vivo V30 Pro के कैमरा के बारे में जानकारी)

बात करें यदि इस मोबाइल में कैमरा के बारे में तो बता दें की इस मोबाइल में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी OV50E कैमरा,  उसके साथ ही ऑरा लाइट यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया जाना  है। सेल्फी लेने के लिए इस फोन में आपको  फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

Vivo V30 और V30 Pro की लॉन्च होने की तारीख क्या है?

Vivo V30 Pro Launch In India के बारे में बताये तो बता दें की Vivo ने घोषणा की है कि Vivo V30 और Vivo V30 Pro के साथ Vivo V30 सीरीज भारत में 7 मार्च दिन में 2 बजे लॉन्च करने वाली है. और इस मोबाइल को आप बड़ी बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है. इसके लिए Vivo इस मोबाइल में आपको 3 कलर अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन में आएगा।

वही कम्पनी का कहना है की Vivo V30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है, साथ ही इस फ़ोन में आपको लाइनअप में OIS सपोर्ट वाले पोर्ट्रेट कैमरे और Vivo का सिग्नेचर ऑरा लाइट फीचर मिलेगा जो की आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का अनुभव देने वाला है.

6000mAh की बड़ी बैटरी और 108 मेघापिक्सेल के साथ ये दमदार फोन हुआ लांच

Vivo V30 Pro Camera Quality (Vivo V30 Pro Camera के बारे में जानकारी)

Vivo ने इस मोबाइल के बारे में बताया है की Vivo V30 Pro में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जायेगा जो की काफी दमदार क्वालिटी का होने वाला है. और जानकारी के अनुसार इस मोबाइल में  50 मेगापिक्सल सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX816 पोर्ट्रेट कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला तीसरे कैमरा दिया जा सकता है, जो की एडवांस क्वालिटी की पिक्चर कैप्चर करता है.

ये घड़ी चले एक चार्ज में 7 दिन, फीचर जानकारी हैरान हो जाओगे और कीमत हे बहुत ही कम

Exit mobile version