Vivo Y38 5G Launch Date In India: यदि आप भी अपने लिए ऐसा फ़ोन लेना चाहते हे जो की दमदार फीचर के साथ साथ कम कीमत में आये तो Vivo Y38 5G को खरीद सकते है, बता दे की ये दमदार फ़ोन Vivo Y38 5G इसी साल लांच होने वाला है. कंपनी की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में जल्द रिलीज किया जायेगा। इससे पहले इस कंपनी ने सीरीज में कंपनी इससे पहले Vivo Y28 5G को भी जनवरी में लॉन्च कर चुकी है। इसके बाद अब Vivo Y38 5G स्मार्टफोन कथित तौर पर एक ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन में नजर आया है। यदि आप भी इस दमदार फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने Vivo Y38 5G Launch Date In India के बारे में जानकारी दी है.
Vivo Y38 5G Launch Date In India
बात करें Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo Y38 5G मार्केट में लांच के बारे में तो ये इसी साल पेश हो सकता है। यह 5G स्मार्टफोन Bluetooth SIG में अभी हाल नजर आया है। साथ ही फोन को CQC और बेंचमार्क प्लेटफॉर्म Geekbench का सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की वीवो का यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.1 के साथ आने वाला है, साथ ही इस फ़ोन में 44W फास्ट चार्जिंग मिलेगा
Vivo Y38 5G Specification Details
बात करें यदि इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें Vivo Y38 5G में Qualcomm के चिपसेट का जिक्र किया गया है। यह Snapdragon 4 Gen 2 SoC कहा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दने की इस फ़ोन में गीकबेंच लिस्टिंग यह भी बताती है कि फोन में 8GB रैम होगी ,और ये प्य्होने आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला है।
Vivo Y38 5G Feature Details
यदि बात करें इस मोबाइल के फीचर के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन मई में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें की इसके लॉन्च में अब बहुत कम समय कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार फोन वीवो वाई28 5जी का सक्सेसर हो सकता है। इसी के साथ साथ Vivo Y28 5G में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। यह HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 SoC है। इसके साथ 8 जीबी तक रैम दी गई है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर फनटच OS 13 की लेयर है।
Vivo Y38 Camera Quality
बता दें की Vivo Y28 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2MP का सेकंडरी कैमरा भी फोन में है, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है, और पॉवर देने के लिए 5 हजार एमएएच की बैटरी इस फोन में है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
[…] […]