Xiaomi 14 Launch In India:
Xiaomi 14 Launch In India: यदि आप भी दमदार फीचर और शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी वाला मोबाइल तलाश कर रहे हे तो बता दें की Xiaomi 14 अब ग्लोबल मार्किट में पर लॉन्च हो गया है।  और बता दें की ये मोबाइल कंपनी ने 25 फरवरी को इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 के शुरू होने से पहले ही लॉन्च कर दिया था । बात करें यदि इस Xiaomi 14 Launch In India के बारे में तो बता दें की इस फ़ोन में  Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है, साथ साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED का शानदार डिस्प्ले दिया गया है।
फ़ोन में दमदार कैमरा जो की 50 MP और दमदार बैटरी भी दी गई है जो की पुरे दिन तक सर्विस देती  हे, यदि आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने Xiaomi 14 Launch In India और Xiaomi 14 Feature के बारे में जानकरी दी गई है, ताकि आपको इस Xiaomi 14 के बारे में पूरी जानकारी मिल जाये.

Xiaomi 14 Feature Details (Xiaomi 14 फीचर के बारे में जानकारी)

Xiaomi 14 Feature Details

Xiaomi 14 Specification के बारे में बात करें तो बता दें की इस फ़ोन में  5G, Wi-Fi 7, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NavIC, के साथ साथ USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।बहतरीन साउंड के लिए  Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं, वही इस फ़ोन में दमदार  4,610mAh  की बैटरी मिलने वाली हे जो की पुरे दिन तक सर्विस देती है और ये बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग, और 50W वायरलेस चार्जिंक के साथ आता हे Xiaomi 14 का कुल वजन 193 ग्राम बताया गया है।

Xiaomi 14 Launch Data In India ( Xiaomi 14 भारत में कब तक लांच होगा?)

यदि आप भी इस Xiaomi 14 को खरीदना चाहते हे तो बता दें की  शाओमी 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। इसे Amazon से  और Flipkart से भी खरीद सकते है.

Xiaomi 14 Specifications Details (Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकरी)

Xiaomi 14 Specifications Details

यदि बात करें Xiaomi 14 Specification के बारे में तो बता दें की Xiaomi 14 एक डुअल सिम फोन है, इस फोन में नैनो सिम है और ई-सिम है।वही डिस्प्ले के बारे में बात करें तो बता दें की इस फ़ोन में 6.36 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया हे जो की 1,200×2,670 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, और 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश के साथ आता है.वही इस डिस्प्ले में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC फिट है जिसे 12GB की LPDDR5 RAM और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जकता है.

Xiaomi 14 Camera Quality (Xiaomi 14 की कैमरा क्वालिटी की जानकारी)

Xiaomi 14 Camera Quality

वही यदि बात करें इस मोबाइल में कैमरा  के बारे तो बता दें की इस फ़ोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का Light Hunter 900 मेन सेंसर के साथ आता  है जो जो OIS सपोर्ट के साथ आता है, वही इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, और वही  50 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस अल्ट्रावाइड शूटर के साथ में आता है,  सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का  कैमरा दिया गया है.

Xiaomi 14 Price Details  (Xiaomi 14 की भारत में क्या कीमत होगी?)

यदि बात करें इस Xiaomi 14 Smartphone के बारे में तो बता दें की ये स्मार्टफोन अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस मोबाइल को पिछले साल चीन में भी लॉन्च कर चुकी है। यदि भारत में Xiaomi 14 Smartphone की प्राइस के बारे में बात करें तो ये फोपने भारतीय रूपये में करीब 89,500/- तक आयेगा, वही ये फ़ोन सिंगल 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन को आप कई कलर  आप्शन में खरीद सकते है जैसे ब्लैक, जेड ग्रीन, और व्हाइट आदि.

Moto G Power 5G Launch: 50 MP. कैमरा और दमदार फीचर के साथ जल्द ही मार्किट में, ऐसा मोबाइल नहीं मिलेगा

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!