Xiaomi 14 Feature Details (Xiaomi 14 फीचर के बारे में जानकारी)
Xiaomi 14 Specification के बारे में बात करें तो बता दें की इस फ़ोन में 5G, Wi-Fi 7, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NavIC, के साथ साथ USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है।बहतरीन साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं, वही इस फ़ोन में दमदार 4,610mAh की बैटरी मिलने वाली हे जो की पुरे दिन तक सर्विस देती है और ये बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग, और 50W वायरलेस चार्जिंक के साथ आता हे Xiaomi 14 का कुल वजन 193 ग्राम बताया गया है।
Xiaomi 14 Launch Data In India ( Xiaomi 14 भारत में कब तक लांच होगा?)
यदि आप भी इस Xiaomi 14 को खरीदना चाहते हे तो बता दें की शाओमी 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। इसे Amazon से और Flipkart से भी खरीद सकते है.
Xiaomi 14 Specifications Details (Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकरी)
यदि बात करें Xiaomi 14 Specification के बारे में तो बता दें की Xiaomi 14 एक डुअल सिम फोन है, इस फोन में नैनो सिम है और ई-सिम है।वही डिस्प्ले के बारे में बात करें तो बता दें की इस फ़ोन में 6.36 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया हे जो की 1,200×2,670 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, और 120Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश के साथ आता है.वही इस डिस्प्ले में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC फिट है जिसे 12GB की LPDDR5 RAM और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जकता है.
Xiaomi 14 Camera Quality (Xiaomi 14 की कैमरा क्वालिटी की जानकारी)
वही यदि बात करें इस मोबाइल में कैमरा के बारे तो बता दें की इस फ़ोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का Light Hunter 900 मेन सेंसर के साथ आता है जो जो OIS सपोर्ट के साथ आता है, वही इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, और वही 50 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस अल्ट्रावाइड शूटर के साथ में आता है, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Xiaomi 14 Price Details (Xiaomi 14 की भारत में क्या कीमत होगी?)
यदि बात करें इस Xiaomi 14 Smartphone के बारे में तो बता दें की ये स्मार्टफोन अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस मोबाइल को पिछले साल चीन में भी लॉन्च कर चुकी है। यदि भारत में Xiaomi 14 Smartphone की प्राइस के बारे में बात करें तो ये फोपने भारतीय रूपये में करीब 89,500/- तक आयेगा, वही ये फ़ोन सिंगल 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन को आप कई कलर आप्शन में खरीद सकते है जैसे ब्लैक, जेड ग्रीन, और व्हाइट आदि.