Site icon knowledgese

Xiaomi 14 Ultra Feature Details: इस फ़ोन के फीचर आये सामने, कैमरा और डिस्प्ले के मामले में हे सबसे आगे!

Xiaomi 14 Ultra Feature Details
Xiaomi 14 Ultra Feature Details: जिस बात के लिए लोग इन्तेजार कर रहे थे वो अब पूरा होने वाला है बता दें की Xiaomi का चर्चित अपना न्यू स्मार्ट फ़ोन Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है।  बता दे की इस फ़ोन में काफी दमदार फीचर दिए हे जो की इस फ़ोन और ओरो से बेहतर शाओमी 14 सीरीज का ये स्मार्टफोन लॉन्च से पहले टीज किया गया हे और इसमें इस फोन के बारे में जानकरी सामने आई है जो की रियर कैमरा, बैक पैनल का डिजाइन और इस फ़ोन में चार कैमरा दिए गए हैं, वही इस फ़ोन में काफी शानदार बैटरी और डिस्प्ले दी गई है, यदि अप भी ये फ़ोन खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको Xiaomi 14 Ultra Feature Detailsर Xiaomi 14 Ultra Lanch Date के बारे में जानकारी देने वाले है.

Xiaomi 14 Ultra Feature Details

यदि बात करें इस फ़ोन के फीचर के बारे में तो बता दें की Xiaomi 14 के साथ Xiaomi 14 Ultra का ग्लोबल लॉन्च 25 फरवरी को है। वही इस फ़ोन में आपको 12.4  इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। डिस्प्ले डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट होने की बात कही गई है। टैबलेट में 120W फास्ट चार्जिंग मिल सकता है जो की काफी फ़ास्ट बैटरी चार्ज करता है

Xiaomi 14 Ultra Launch Date In India

यदि बात करें इस फोन के लांच के बारे में तो ये  Xiaomi 14 Ultra को कंपनी 22 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले का ऑफिशियल लुक सामने आ गया है, और इस फ़ोन के लांच होने से पहले ही इसका डेसिंग और इस फ़ोन के फीचर सामने आ गये है जो की काफी जबरदस्त है.

Xiaomi 14 Ultra Specification Details

बात करें यदि इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बता दें की इस फोन के रियर पैनल पर लैदर फिनिश देखने को मिलेगी जो दोनों ही कलर वेरिएंट्स- सिल्वर/व्हाइट, और ब्लैक में मौजूद होगा, और वही इस फ़ोन में  एडिशन ब्लू में भी बताया जा रहा है जो ग्लास पैनल के साथ आ सकता है। लेकिन यह वेरिएंट कंपनी केवल चीनी मार्केट के लिए लॉन्च कर सकती है, इस फ़ोन में एक खास बात ये भी होने वाली है की इस फ़ोन में टाइटेनियम एडिशन भी भी मिलने वाला है

Oppo F25 Launch Date In India: 8GB रैम और 5000 mAh वाला ये धांसू फ़ोन जल्द होने वाला हे भारत में लांच

Exit mobile version