Site icon knowledgese

Xiaomi 14 Ultra Launch In India: 11 मार्च को लांच होगा 16 GB रैम और 50 मेघपिक्सेल कैमरा वाला ऐसा फोन की फीचर पर नहीं होगा यकीन!

Xiaomi 14 Ultra Launch In India

Xiaomi 14 Ultra Launch In India: यदि आप भी अपने लिए दमदार फ़ोन लेना चाहते हे तो आपके लिए Xiaomi 14 Ultra Launch In India कुछ ही दिन के बाद भारत में लांच होने वाला है, और इस मोबाइल से सभी फीचर और कीमत के भी जानकारी सामने आ गई है जो की काफी दमदार होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें की भारत में पहली बार शाओमी ने अल्‍ट्रा वेरिएंट को पेश किया है।इस मोबाइल में 16 GB रैम के साथ साथ कई ऐसे दमदार फीचर मिलने वाले है जो की याकिन करना भी मुश्किल हो जायेगा. यदि आप भी इस दमदार मोबाइल को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने Xiaomi 14 Ultra Launch In India के बारे में और Xiaomi 14 Ultra के फीचर के बारे में जानकारी दी है.

Xiaomi 14 Ultra को कैसे खरीद सकते है?

यदि आप भी इस दमदार मोबाइल को लेना चाहते हे तो बता दें की इस मोबाइल को Xiaomi 14 Ultra को अगले महीने 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Xiaomi की ऑफ‍िशियल वेबसाइट और Xiaomi Home आउटलेट्स के के द्वारा खरीद सकते है.  

Xiaomi 14 Ultra Specifications, Features (Xiaomi 14 Ultra के फीचर के बारे में जानकारी)

यदि बात करें इस फ़ोन के फीचर के बारे में तो बता दें की Xiaomi 14 Ultra में 6.73 इंच का LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जो की  120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही  3,200 x 1,440 पिक्सल का रेजॉलूशन के साथ है। इसकी पीक ब्राइटनैस 3,000 निट्स है, इसके साथ साथ इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज है, ये फ़ोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है।

64 मेघापिक्सेल कैमरा के साथ लांच होंगे Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro जो सब फ़ोन की कर देंगे छुट्टी

Xiaomi 14 Ultra Camera Quality Xiaomi 14 Ultra के कैमरा के बारे में जानकारी )

आज कल जो लोग फ़ोन लेते है वो सबसे पहले फोन का कैमरा ही देखते है इसके लिए कंपनी ने अपने यूजर को निराश नहीं किया है. बता दें की Xiaomi 14 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसके लिए कंपनी ने मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का दिया है, जोकि Sony LYT900 सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन के साथ 3.2x ऑप्टिकल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल के दो और कैमरा भी हैं। चौथा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा है।

Xiaomi 14 Ultra Battery And Charging  (Xiaomi 14 Ultra के चार्जिंग और बैटरी के बारे में जानकारी)

पुरे दिन तक सर्विस देने के लिए इस कंपनी ने अपने Xiaomi 14 Ultra में 5,000mAh की बैटरी है, जो 90W की वायर्ड, 80W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. इस डिवाइस में भी ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस दिए गए हैं।

Xiaomi 14 Ultra Price in India (Xiaomi 14 Ultra की भारत में की कीमत होगी?)

बात करें यदि इस मोबाइल की कीमत के बारे में बता दे न की 16GB रैम और 512GB स्‍टोरेज के साथ 99,999 रुपये में मिल सकता है। वही ये फ़ोन फोन को ब्‍लैक और वाइट कलर ऑप्‍शंस में लिया जा सकेगा। इस फ़ोन को लेने का एक ये भी फायदा है की कंपनी स्मार्टफोन के साथ कंपनी 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। ओर इसी के साथ साथ इस Xiaomi ने फोन के रिजर्व एडिशन का भी ऐलान किया है, जिसका मतलब होता है की अब लोग इस फोन को 9,999 रुपये में रिजर्व कराएंगे, यदि आप इस दमदार फ़ोन को लेना चाहते हे  तो आप इसके लिए 11 मार्च से इसे बुक कर सकते है और इस फोन को 8 अप्रैल से दिया जायेगा.

Exit mobile version