Site icon knowledgese

Xiaomi SU7 Electric car Launch : अल्ट्रा स्पीड की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होने वाली है लोंच, देखे जानकारी !

Xiaomi SU7 Electric car Launch : अल्ट्रा स्पीड की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होने वाली है लोंच, देखे जानकारी !

Xiaomi  SU7 Electric car Launch: यदि आप भी Xiaomi कम्पनी के यूजर हे तो आपके लिए यह कंपनी एलेक्टिक कार लांच कर रही हे जो की बहुत जल्द ही मार्किट में आने वाली हे. बता दें की  शाओमी ने SU7 के बारे में अभी तक कोई  टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की पूरी  जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसका ट्रायल प्रोडक्शन किया जा रहा है और इसे अगले कुछ महीनों में यह कार चीन में हो सकती है लोंच 

Xiaomi  SU7 Feature Detail

दोस्तों यदी इस कार की फीचर्स की बात  की जाये तो आपको इसका फीचर बहुत ही तगड़ा मिलने वाला है  लेकिन अभी तक ,  ने SU7 के बारे में किसी टेक्निकल  फीचर्स  की  कोई भी जानकारी नहीं दी है।  आपको जानकर ख़ुशी होगी की इसका ट्रायल प्रोडक्शन किया जा रहा है और इसे अगले कुछ महीनों में इस कार को  चीन में लॉन्च  करने की योजना बनाइ जा रही है। अभी तक इसकी मार्किट रेट की भी कोई जानकारी सामने नही आई है! लेकिन कम्पनी ने इसमें बेहतर फीचर्स देने का वादा किया है ।

Xiaomi  SU7 Verient And Speed

इस इलेक्ट्रिक कार के तीन वेरिएंट्स – Xiaomi SU7, SU7 Pro और SU7 Ultra विभिन्न रेंज और फीचर्स के साथ  मार्किट में लाए जा सकते हैं। इसके बेसिक वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 km/h और टॉप-एंड वेरिएंट की 265 km/h प्रति घंटा की हो सकती है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री तेजी से बढ़ रही है है। बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर इसमें बेहतर फीचर्स देने में लगी हुई है और बाजार मापनी चाप छोड़ रही है।

Xiaomi  SU7 Technology detail

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता  दे  की Xiaomiकंपनी ने अपने नए EV में इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी को प्रायरिटी दी है। और साथ ही यह कम्पनी यह टेस्ला के मॉडल S जैसे एडवांस्ड कार सिस्टम्स के समान रहने वाली है।

बता दें की इस जानकारी में यह बताया गया है की यह कंपनी पहले ही 28 दिसंबर को पहला EV टेक्नोलॉजी इवेंट ‘Stride’ आयोजित करने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, इसमें कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं होगा। इस इवेंट में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार के पीछे टेक्नोलॉजी पर जादा ध्यान दिया जायेगा।

Xiaomi  SU7 colour Option

दोस्तों Xiaomi आपके लिए लेकर आने वाला है  टेक्नोलॉजी  से भरपूर इलेक्ट्रिक  कार ।आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की  शाओमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टीजर में इस इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई है। जिसकी अगर  डिजाइन की बात की जाये तो इसका  डिजाइन सेडान जैसा है  और यह  कार ग्रे कलर में है।

इसमें मिशेलिन टायर्स के साथ अलॉय व्हीकल्सभी दिए गये है । कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Lei Jun की ओर से की गई पोस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार के स्मार्टफोन के साथ इंटीग्रेशन का संकेत मिल रहा है। इसमें शाओमी का HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम होने की पुष्टि की गई है। इस पर Mi का लोगो भी दिया गया  है।दोस्तों यह कार आपको बेहतर माइलेज देने वाली है

 

Exit mobile version